चंबा – जिला में लोगों को पंचकर्म पद्धति से इलाज की उपलब्ध सुविधाओं का और अधिक सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित बनाने के लिए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नए संवेदन यंत्र खरीदने की प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करें | ताकि लोगों को पंचकर्म पद्धति से इलाज की अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया हो सके | यह उद्गार आज
उपायुक्त एवं अध्यक्ष शासी निकाय आयुर्वेदिक रोगी कल्याण समिति चंबा डीसी राणा ने जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे | उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला में पंचकर्म पद्धति से इलाज के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग व इस पद्धति से इलाज के फायदे के बारे में आम जनमानस को सोशल मीडिया व अन्य प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से भी अवगत करवाएं |
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अनिल गर्ग ने बैठक में बताया कि चंबा व सुकडआईं वाईं में दो पंचकर्म इकाई जल्द क्रियाशील करवाई जा रही है इन इकाइयों में मेडिकल रिवर्स मेंट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी |
बैठक में सदस्य सचिव डॉक्टर नीतू पांटा मंडियाल ने उपायुक्त एवं अन्य सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और बैठक का संचालन करते हुए गत वर्ष की चिकित्सालय की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की | सदस्य सचिव ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2020 व 21 में चिकित्सालय द्वारा 35783 रोगियों का उपचार किया गया | और जिला में पंचकर्म पद्धति द्वारा 1400 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया |
बैठक में आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बेहतर सुविधा वह जरूरी उपकरण खरीदने के लिए पारित प्रस्तावों में मुख्य रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रैंप बनवाने की भी मंजूरी के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पूर्व वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 व 2021-22 में व्यय बजट की स्वीकृति भी शासी निकाय से कोविड-19 के कारण नहीं ले पाए थे कार्योत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई |
उपायुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल में सोलर लाइट्स लगवाने के लिए परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा विभाग को जल्द प्राक्कलन तैयार करने के भी निर्देश जारी किए गए
उपायुक्त ने जिला आयुर्वेदिक विभाग के वैक्सीनेशन कार्यों में जुटे चिकित्सकों व कर्मियों को मास्क वह सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए जिला वैक्सीनेशन कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश भी दिए |
बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अनिल गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम धीमान, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हितेंद्र कुमार ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा शिवदयाल शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत राज सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी व रोगी कल्याण समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
Post Views: 146