नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था ने संभाली चुनावी कमान ताकि पिता…

Spread the love

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के चुनावी क्षेत्र हरोली में उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री ने चुनावी बागडोर संभाली है। ताकि विधानसभा चुनाव में पिता की जीत को पक्का कर सके। ये अलग बात है कि इससे आस्था की भी राजनीति में एंट्री हो गई है। रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल में आस्था अग्निहोत्री की नेतृत्व में “हरोली मिलन सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच से संबोधन में आस्था अग्निहोत्री ने  क्षेत्र के लिए अपने पिता और माता के त्याग व समर्पण का हवाला दिया। वहीं भावुक होते हुए, कहा कि यदि हरोली की जनता ने उनके पिता को 20 साल से अजेय रखा है, तो उनके माता और पिता दोनों ने पूरा सम्मान करते हुए हरोली की जन भावनाओं की कद्र की है।

वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे। विधानसभा चुनाव की आहट नजदीक आते-आते एक तरफ जहां हर नेता चुनावी मैदान में कूद पड़ा है। वहीं अब नेताओं के परिवार भी पूरी तरह से सक्रिय होना शुरू हो गए हैं। बेशक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन नेता जनता से संपर्क का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपने पिता के चुनाव के प्रचार की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में संभाल ली है।