नितिन गडकरी ने उनका आग्रह माना, टकोली में बैरियर चलता रहेगा; PWD मंत्री

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बना टोल बैरियर अगले 6 महीने के लिए बंद रहेगा। हालांकि इसे लेकर अब तक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन सूबे के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह दावा किया कि उनके द्वारा केंद्र के समक्ष मामला उठाने के बाद 6 महीने के लिए टोल में छूट मिली है।

 वहीं चंडीगढ़-मनाली फोरलेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चैरी ने बताया कि भारी बारिश से हुई तबाही के बाद से मनाली टोल बैरियर बंद है। टकोली टोल बैरियर का क्या करना है, इसे लेकर फाइल केंद्र को NHAI को भेज रखी है। अभी लिखित में कोई आदेश नहीं आए। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा से जान-माल का भारी नुकसान हुआ। मनाली टोल बैरियर को भी क्षति पहुंची है। हाईवे भी जगह-जगह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में टोल बैरियर बंद होने से स्थानीय लोगों सहित बाहर से आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि कुछ दिनों बाद नितिन गडकरी खुद कुल्लू-मनाली के खराब रोड का सर्वे करने आ रहे हैं। वह खुद फोरलेन को हुए नुकसान का जायजा लेंगे।