नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनावों के लिए आज सुबह मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई

Spread the love

नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनावों के लिए आज सुबह मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई। प्रातः काल से ही लोग लंबी कतार में वोट डालने के लिए घरों से निकले। बारिश की फुहारों के बीच मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। युवा वर्ग से लेकर बुजुर्ग तक मतदान के लिए पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।