नालागढ़ पथ परिवहन निगम द्वारा विरोध। नालागढ़ में प्राइवेट बसों द्वारा अभी भी न्यू बस स्टैंड से अपनी बसों को न चलाये जाने से हिमाचल पथ परिवहन निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।याद रहे की नालागढ़ बस अड्डा मार्च 26 तारीख को मुख्य्मंत्री जय राम ठाकुर ने जनता को समर्पित कर दिया था,जिसके बाद 1 अप्रैल से सभी HRTC की सभी बसे नये बस अड्डे से चलनी शुरू हो गई है ,लेकिन निजी बसें अभी भी पुराने बस अड्डे से ही चल रही है निजी बस से पुराने अड्डे से चलने के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।