उपमंडल की पुलिस चौकी गाड़ी मालिक की पहचान नरेश कुमार पुत्र दाता राम निवासी गांव खोबला तहसील रामशहर तथा परिचालक की शिनाख्त गोपाल सिंह पुत्र सरवण कुमार के तौर पर हुई है। लकड़ी को लेकर वैध कागजात पेश नहीं किये जा सके। पुलिस थाना नालागढ़ में आईपीसी की धारा 379,34 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 41,42 के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है । जौघों की टीम ने वन विभाग के कर्मचारियों के जॉइन्ट ऑपरेशन ने नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप ( HP 12Q-5802) को रोककर चैक किया। गाडी से खैर की लकडी (79 मौछे) बरमाद किये गए।बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी, एक टिप्पर व तीन ट्रैक्टरों के चालान किए गए। जिसमें कुल 95,000/- रुपए जुर्माना किया गया है।उधर,सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की है। कोटपा अधिनियम के तहत 35 चालान किये गए तथा 4400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।