जिला पुलिस बद्दी की ओर से नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस लगातार नशा माफिया पर कार्रवाई कर रही है इसी के चलते नालागढ़ पुलिस ने नशा माफिया पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक से 60 किलो चूरा पोस्त बरामद की है और पुलिस ने मौके से चूरा पोस्त समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर पर रेड की तो रेड के दौरान पुलिस को मौके पर 60 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद हुई है उनका कहना है कि पुलिस ने चुरा पोस्त समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उनका कहना है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में उन्हें और भी बड़े खुल्लासे होने की उम्मीद है कि आरोपी कहां से अवैध नशे की खेप लाया करता था और कहां-कहां सप्लाई किया करता था और इस गोरख धंधे में उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।