शहर के पुराना बाजार में देर रात मनु ज्वैलर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान मालिक व आसपास के लोग एकत्रित हुए। जिसकी सूचना तुरंत फायर बिग्रेड नालागढ़ को दी। सूचना मिलते ही फायर टीम अपनी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। विभाग द्वारा दुकान में लगा आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इस घटना में दुकान मालिक मान सिंह वर्मा को करीब 3 लाख का नुकसान हुआ, जबकि दमकल विभाग ने 80 लाख की संपत्ति को आग की भेंट में चढ़ने से बचाया। मान सिंह ने बताया कि पड़ोसियों का फ़ोन आया कि आपकी दुकान में आग लगी है और तुरंत दुकान पर पहुँचा।
![]()
