धर्मशाला स्टेडियम में आज भारत-श्रीलंका का टी-20 मैच, बारिश का साया मंडराया…

Spread the love

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच वाले दिन पूरे दिन बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, धर्मशाला में देर रात तक बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को लगातार 11वां टी20 मुकाबला जीतने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.

शनिवार को 60 प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना है. यदि रूक रूककर बरसात होती रही तो फिर पूरे ओवर का खेल भी संभव नहीं हो पाएगा. धर्मशाला के स्टेडियम को देखते हुए ग्राउंडस्टाफ के लिए चुनौती बढ़ जाएगी.

मौसम की वजह से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी. यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद बेहद कम है. 150-160 रन का स्‍कोर मैच विनिंग साबित हो सकता है.