धर्मपुर के शमशान घाट के समीप पेड़ से लटका मिला श..व

Spread the love

 हिमाचल के सोलन जनपद के पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत एक व्यक्ति ने शमशान घाट के नजदीक पेड़ से लटकर खुद ही अपने प्राणों को त्याग दिया। पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 के कंट्रोल रूम सोलन से सूचना मिली कि धर्मपुर श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति लहसुनिया के पेड़ की टहनी से मफलर के फंदे से लटका पाया गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हुआ।घटनास्थल पर ग्राम पंचायत धर्मपुर के उप प्रधान समेत अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने मृतक की पहचान नहीं की। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर जांच की, जिसमें मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले। मौके पर पड़े एक बैग की तलाशी में एक कागज मिला, जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।

जब उस नंबर पर संपर्क किया गया, तो व्यक्ति ने अपना नाम बुधी सिंह बताया और कहा कि मृतक उसका सगा भाई सोहन लाल है, जो मंडी जिले के धनवान गांव का निवासी था। बुधी सिंह ने बताया कि सोहन लाल 15 सितंबर को अपनी मां की दवाई लेने धर्मपुर के डॉ. वीरेंद्र मोहन अस्पताल गया था। सोहन लाल शराब पीने का आदी था।

पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवा लिया। शव का विसरा और अन्य साक्ष्य सुरक्षित रखकर पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल मृतक के परिवार ने उसकी मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया है, और पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि उसकी मौत फांसी लगाने से हुई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि विस्तृत जांच जारी है और मृतक के विसरा को राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। मामले में धारा 174 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।