4 करोड़ 60 लाख रु से धणी से चोंता सड़क का अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है यह जानकारी विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत घणी के गांव खरली, पखर , पारली , धनोला , ससोटा , धणी में महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत पद यात्रा व लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत दी । उन्होंने अधिक्तर समस्याओं का समाधान मौके पर किया । उन्होंने बताया पिछले चार बर्षों में ग्राम पंचायत धणी के विभिन्न विकास कार्यों पर 62 लाख 19 हजार 232 रु खर्च किए गए ताकि लोगो को मूलभूत सुविधाए दी जा सकें ।
उन्होने कहा कि प्रत्येक पंचायत के हर गांव को सड़क से जोड़ना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि कोटधार क्षेत्र में सड़को का अपग्रेडेशन तथा नई सड़कों के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है। धनी से चोंता सड़क अपग्रेडेशन 4 करोड़ 60 लाख रुपये राशि से निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि मुख्य सड़क धनीपखर से खरली सड़क बनाने के लिए 19 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धणी के भवन के लिए 17 लाख रु स्वीकृत किये गये है। खरली गांव में कम वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए 12लाख रु से बिजली का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
उन्होने बताया कि खरली के लिए सबडिपो की स्वीकृत किया गया है ताकि लोगो को सस्ते राशन की सुविधा घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जा सके । ग्राम पंचायत धनी में वर्ष 2018 में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 23 लाख 16 हजार 116 रु की धनराशि आवंटित की गई। जिसमे एक लाख 70 हजार रु से हनुमान मंदिर, गांव पखर के पास वर्षा शालिका का निर्माण ,4 लाख रु से ससोटा धनौला के लिए सम्पर्क मार्ग का निर्माण, 3 लाख रु से भराड़ीघाट से भैरो मंदिर सड़क का निर्माण किया गया है।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनी के दो कमरे और हॉल लिए 8 लाख 71 हजार 116 रु,एक लाख 50 हजार रु से पेयजल योजना धनीपखर से गांव ससोटा के लिए पानी की पाईप डाली गई ,एक लाख 50 हजार रु से पेयजल योजना धनीपखर से गांव खरली के लिए पानी की पाईप डाली गई ।एक लाख 25 हजार रु से ग्राम पंचायत धनी में हैंडपंप लगाया गया ,एक लाख 50 हजार रु से खरली बोटघाट के पास वर्षाशालिका का निर्माण किया गया ।

ग्राम पंचायत धनी में वर्ष 2019 में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 21 लाख 36 हजार 516 रु की धनराशि आवंटित की गई । 40 हजार रु महिला मंडल ससौटा धनौला ,5 लाख रु राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरली के कमरों , 8 लाख 41 हजार 866 रु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनी में परीक्षा हॉल ,3 लाख 9 हजार 650 रु स्वास्थ्य उपकेंद्र धनी पर खर्च किये गए । 4 लाख रु भैरो मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत किये ,3 महिला मंडलो को 45 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई जिसमें महिला मंडल धनी , खरली ,धनौला ससोटा को 15हजार -15 हजार रु प्रत्येक महिला मंडल को दिए गए ।
ग्राम पंचायत धणी में वर्ष 2020 में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 12 लाख 30 हजार की धनराशि आवंटित की गई । जिसमे 2 लाख रु से लिंक रोड कांशी राम के घर से गुग्गा मंदिर खरली खर्च किये , 10 लाख रु वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धणी के भवन निर्माण, 3 महिला मंडलो को 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई जिसमें महिला मंडल धनी, खरली, धनौला ससोटा, को 10हजार -10 हजार रु प्रत्येक महिला मंडल को दिए गए ।

ग्राम पंचायत धनी में वर्ष 2021 में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 12 लाख 96 हजार की धनराशि आवंटित की गई उन्होंने बताया कि 5 लाख सर्विस सेंटर धणी , 2 लाख सम्पर्क सड़क खरली , महिला मंडल भवन धणी के निर्माण कार्य पूरा करने के 80 हजार रु स्वीकृत करवाये, एक लाख 50 हजार रु सम्पर्क सड़क धनी से भैरों मन्दिर के लिए स्वीकृत करवाए गए। धणी से शिव मंदिर धनोला सड़क के लिए एक लाख 50 हजार रु स्वीकृत किये गये।
इस अवसर पर मोहेंद्र सिंह चन्देल , मंडल विस्तारक तीलक राज , जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मन्हास , ग्राम पंचायत प्रधान मीना देवी ,ग्राम पंचायत उपप्रधान मुकेश कुमार , धणी पंचायत के तीनों बूथ अध्यक्ष कर्म सिंह , सरबण सिंह ,ज्ञान सिंह ,एस डी ओ जल शक्ति विभाग जगदीश शर्मा , सोहन सिंह , महिला मंडल सदस्य उपस्थित थे ।