दिल्ली में इन दिनों लोगों का दम घुट रहा है। इसका कारण लगातार बढ़ता प्रदूषण और स्वच्छ वातावरण की कमी है। बारिश न होने के चलते दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तरी भारत में यही हालात बने हुए हैं। इसी वजह से उत्तरी भारत के बड़ी संख्या में लोग अब देवभूमि हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं। कोई वीकेंड के बहाने पहुंच रहा है तो कोई क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए।
दिल्ली से आने वाले पर्यटक खुलकर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। दिल्ली निवासी अभिनव, राजेंद्र और आकाश शर्मा ने बताया कि राजधानी में इन दिनों हालात बेहद खराब हैं। यह समस्या केवल इस वर्ष की नहीं है, बल्कि पिछले कई वर्षों से लगातार बनी हुई है। अब लोग इसके आदि तो हो चुके हैं, लेकिन राहत के लिए जैसे ही छुट्टियों का मौका मिलता है, वे दिल्ली से बाहर निकलना चाहते हैं। हिमाचल का स्वच्छ और शुद्ध वातावरण सभी को आकर्षित करता है। साफ-सुथरे माहौल में छुट्टियां बिताना अपने आप में बड़ी राहत है।
रोपवे पर बढ़ा पर्यटकों का जमावड़ा
मंडी जिले के पंडोह डैम के समीप स्थित माता बगलामुखी रोपवे पर भी पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है। आरटीडीसी के रेजिडेंट मैनेजर कुश वैद्य ने बताया कि पहले रोजाना 150 से 200 पर्यटक ही रोपवे की सवारी कर रहे थे, जबकि अब प्रतिदिन 400 से 500 पर्यटक रोपवे राइड का आनंद उठा रहे हैं। इनमें अधिकांश पर्यटक उत्तरी भारत से पहुंच रहे हैं।
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग
क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर हिमाचल प्रदेश के अधिकतर होटलों में एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है, जबकि कई होटलों में बुकिंग की प्रक्रिया अभी भी जारी है। गौरतलब है कि हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए देवभूमि हिमाचल का रुख करते हैं।