चम्बा, 2 मार्च
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा मार्च माह के ड्राइविंग टेस्ट शैड्यूल में आंशिक बदलाव किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि अब नए शैड्यूल के मुताबिक़ आरटीओ कार्यालय के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट 11 व 28 मार्च को लिए जाएंगे। वहीं, आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए 12 व 31 मार्च तथा आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के लिए 29 मार्च को ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते यह बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग टेस्ट के शेष शैड्यूल सहित पासिंग के शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।