एनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रदर्शन किया जा रहा है. रोजाना डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर ओपीडी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, अब सोलन प्रवास के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि डॉक्टरों की मांग एनपीए बहाल करने की है. इस मुद्दे को लेकर वे एक बार डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम सुक्खू से मिलवा चुके हैं. डॉक्टरों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार के ध्यान में डॉक्टरों की मांग है और इसे पूरा करने के लिए भी सरकार कार्य कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि सरकार के पास भले ही धन की कमी हो, लेकिन जो डॉक्टरों की मांग है उसको देखते हुए उन्हें एनपीए दिया जाएगा और किस तरह से यह एनपीए दिया जाएगा इसको लेकर कैबिनेट में विस्तार से चर्चा की जाएगी. बता डॉक्टरों की एनपीए बहाल करना मुख्य मांग है, साथ ही 4-9-14 की बहाली, एड्स कंट्रोल सोसायटी में परियोजना निदेशक का कार्यभार वापस स्वास्थ्य निदेशक को दिया जाए. इसी के साथ पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, जेडी, डीडी, सीएमओ, एसएमएस, बीएमओ को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दी जाए और किसी को भी सेवानिवृत होने के बाद एक्सटेंशन न दी जाए. दें कि आज डॉक्टरों का काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करने का 20वां दिन है. डॉक्टरों का कहना है कि इस बार आश्वासन के बलबूते काम नहीं चलेगा. इस बार वे अपनी मांगों को सरकार से मनवा कर रहेंगे.