डीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को जारी किए निर्देश….

Spread the love

26 फरवरी जिला में अपटाध व अन्य घटनाओं पर रोक लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ऊना टाघव समनि समस्त ग्राम पंचायत प्रधान व सचिवों को निर्देश जाटी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में प्रवासी लोग, मजदूट, काश्तकार व अन्य व्यवसाय में संलिप्त व्यक्तियों को मकान व जमीन किटाए पर देने से पूर्व उनके दस्तावेजों की जांच करें । तथा उनका पंजीकरण स्थानीय पुलिस में कटवाना भी सुनिश्चित करें।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की अगर कोई व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन व पुलिस को दें, ताकि उनके विठद्ध नियमानुसाट कार्रवाई अमल में लाई जा सके।