डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज ने मंगलवार को रैगिंग के मामले में सख्त कदम उठाते हुए 4 प्रशिक्षु डॉक्टर को निलंबित कर दिया तथा उन्हें जुर्माना लगाया। इस बात की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मिलाप शर्मा ने बताया कि 5 जून को उन्हें शिकायत मिली थी कि 4 प्रशिक्षु डॉक्टरों ने अपने से जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट एंटी रैगिंग कमेटी के साथ हैल्प हैल्पलाइन पर भी छात्रों ने की। डॉक्टर मिलाप ने बताया कि इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी को यह मामला दिया गया। कमेटी ने 4 आरोपी डॉक्टरों को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबन किया व जुर्माना लगाया। डॉक्टर मिलाप आपने बताया कि 2019 बैच के दो छात्र जिसमें से एक एमबीबीएस पूर्ण करने के बाद इंटर्नशिप कर रहा था तथा दूसरा अभी एमबीबीएस कर रहा था तो एक-एक साल के लिए कॉलेज से निलंबन कर एक-एक लाख रुपया जुर्माना किया गया, जबकि 2022 बैच के दो छात्र जिन्हें 50-50 हजार पर जुर्माना के साथ 6 महीने के लिए निलंबित किया गया। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें दी गई सजा वेबसाइट पर लोड कर दी गई है उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर-अंदर सभी आरोपी प्रशिक्षु डॉक्टर को जुर्माना अदा करने का आदेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में किसी प्रकार की रैगिंग का मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।