ठियोग-हाटकोटी सड़क पर ट्रक की हुई ब्रेक फेल, चालक सहित दो लोग घायल…..

Spread the love
हिमाचल प्रदेश में न बरसात थमने का नाम ले रही है न ही सड़क हादसे रुक रहे हैं. शनिवार सुबह ठियोग हाटकोटी मुख्य सड़क मार्ग पर तहसील जुब्बल में दोची के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. ट्रक नंबर HP62-1396 ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गया. जिसमे चालक सहित 2 लोग घायल हुए है जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

       

उधर, शिमला में हुई भारी बारिश के बाद चमीयाणा संपर्क मार्ग रात भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया है. बताया जा रहा है कि एनएच से मलबा आ सड़क पर आ गया है. लोगों का कहना है कि एनएच के पास अवैध डंपिंग के कारण भारी बारिश की वजह से यह मलबा संपर्क मार्ग पर आ गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही पिछली रात से ठप पड़ी है.