कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौ@त होने का मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस विभाग के एसएचओ जय किशन ने बताया कि यह हादसा रात लगभग आठ बजे के करीब गुम्मा और कोटी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। मृ#तक का नाम दिलाराम बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 51 वर्ष है। यह व्यक्ति कोटि नाभ पंचायत के दत्यार गांव का निवासी है। रेलवे पुलिस का कहना है कि श#व को पोस्टमार्टम के लिए परवाणू ईएसआई अस्पताल लाया गया है। उधर, मौके पर पहुंचे कोटि नाभ पंचायत उपप्रधान लक्ष्मी दत्त अत्री ने कहा कि देर शाम करीब 8:20 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा शव परवाणू ईएसआई अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। लक्ष्मी दत्त अत्री ने कहा की मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है, इसलिए इस परिवार को आवश्यक मुआवजा मिलना चाहिए।