टोंस नदी में डू#बने से शिलाई के युवक की मौ##त

Spread the love

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले रोनहाट के समीप एक युवक की टोंस नदी में डू#बने से मौ#त हो गई है। जानकारी के अनुसार हा#दसा उस समय पेश आया जब युवक टोंस नदी में नहाने उतरा था और देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब युवक को नदी में डूबता हुआ देखा तो वह उसे बाहर निकालने में लग गए। ग्रामीणों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर युवक को पानी से बाहर तो निकाल लिया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।  वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने श#व को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल शिलाई में श#व का पोस्टमार्टम करवाकर श#व परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृ#तक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र जालम सिंह ग्राम कांडो (धारवा), उप तहसील रोनहाट जिला सिरमौर के रूप में हुई है। वहीं, जवान बेटे की मौ#त से परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

उधर, प्रशासन की ओर से मृ#तक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। शिलाई पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नदी में डू#बने से एक युवक की मौ#त हुई है।