टीबी की रोकथाम को लेकर टीचरों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

Spread the love

मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सोलन के सभागार में टीबी की रोकथाम को लेकर जिला सोलन के विभिन्न खंडों से आए अध्यापकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बच्चों को टीबी के प्रति और इसके रोकथाम के प्रति जागरूक करना रहा।

स्वास्थ्य विभाग सोलन के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि टीबी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है जिसमें जिला के सभी स्कूलों के अध्यापकों को टीबी के लक्षण इसके उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि टीबी छुआछूत की बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है ऐसे में इन सभी चीजों को लेकर टीचरों को जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि यह जानकारी टीचर बच्चों के साथ सांझा कर सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टीचरों के साथ मिलकर स्कूलों में पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे।