जेo एसo डब्लूo ने किया उद्यान शिविर का आयोजन

Spread the love

जेo एसo डब्लूo परियोजना ने जिला उद्यान विभाग के साथ मिलकर ग्राम पंचायत कामरु के कुपा नामक स्थान पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ग्राम पंचायत थेमगारंग, सांगला, कामरू और चान्सू के बागवानों ने भाग लिया l जिला उद्यान विभाग की ओर से डॉo बलबीर चौहान, एस एम एस (उद्यान) रिकोंगपियो और डॉo राजेश भागटा एच डी ओ कल्पा मौजूद रहे जबकि जेo एसo डब्लूo की ओर से सी एस आर प्रमुख दीपक डेविड एवम विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे l डॉo बलबीर चौहान ने मिट्टी जाँच, पोषण प्रबंधन, पत्ता जाँच, बागीचा प्रबंधन एवम किस्मों का सही चुनाव आदि विषयों पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी l जबकि डॉo राजेश भागटा ने बर्तमान में चल रही उद्यान से सम्बंधित सरकारी योजनाओं पर उपलब्ध छूट के बारे में बिशेष जानकारियाँ दी और साथ ही सेब के पौधों में लगने वाली बीमारियों एवम उनकी रोकथाम के तरीके भी बताए l उन्होंने कहा कि हमें सेब की गुणवत्ता एवम उत्पादन बढ़ाने के लिए उच्च घनत्व पौधरोपण तकनीक को अपनाना होगा l साथ ही यह भी बताया कि अभी प्रदेश का प्रति हेक्टेयर उत्पादन काफी कम है जिसे बढ़ाना होगा l शिविर में उपस्थित बागवानों ने अपने बगीचों में आ रही समस्याओं एवम बीमारियों के बारे में उद्यान विभाग के साथ सलाह मशविरा किया l उद्यान विभाग की इन जानकारियों को उपस्थित बागवानों ने बहुत गहनता से सुना l इस दौरान प्रुनिंग प्रशिक्षण का एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया l इस शिविर में लगभग 100 बागवानों ने भाग लिया l
सी एस आर प्रमुख दीपक डेविड ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी बागवानों का स्वागत किया और कहा कि जे एस डब्लू कंपनी उद्यान क्षेत्र को और बेहतर बनाने के प्रति तत्पर है l

ग्राम पंचायत कामरु प्रधान श्री मति इंदु लक्ष्मी ने उद्यान विभाग एवं जेo एसo डब्लूo के अधिकारीगण तथा उपथित बागवानों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता शिविर लगाने का आग्रह भी किया l