बिलासपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज राय ने जिला स्तरीय सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम समिति का गठन किया गया। इस समिति में परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी, उप निदेशक उच्च शिक्षा, राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तहसीलदार (निर्वाचन), जिला लोक सम्पर्क अधिकारी तथा जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर को समिति के सदस्य नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि समिति तुरंत प्रभाव से कार्य आरम्भ कर देगी और समय-समय समिति की गतिविधियों का मूल्यांकन और विश्लेषण करने के लिए बैठकों का आयोजन करती रहेगी।