जिला सोलन पत्रकार संघ की बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न ,ललित और संजय ने बिखेरा जलवा

Spread the love

जिला सोलन पत्रकार संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के सिंगल वर्ग में ललित कश्यप ने संजय हिंदवान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ललित कश्यप लगातार दूसरे वर्ष चैंपियन बने।हालांकि फाइनल मुकाबला सीधे सेटों में 2-0 से समाप्त हुआ, लेकिन मैच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। दर्शकों ने इस मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया। सिंगल वर्ग में रनर अप ट्रॉफी संजय हिंदवान को मिली। जबकि डबल्स वर्ग में संजय-सुखदर्शन की जोड़ी ने बाजी मारी। उन्होंने ललित कश्यप और आदित्य सोफ्त की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला भी बेहद दिलचस्प रहा। उधर गर्ल्स सिंगल मुकाबले में भावना ओबेरॉय ने नेहा शर्मा को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। प्रतियोगिता का समापन समारोह शहर के ग्रैंड पैरागॉन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता वेद गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि भाजपा सोलन शहरी मंडल उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, पूर्व जिला सचिव अवतांश गर्ग, बिल्डर रोबिन मंगला, अनिल ठाकुर और आशु गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में मौजूद रहे। विभाग कार्यवाह कश्मीर सिंह कपिल ने भी समारोह की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों के स्वागत से हुई।
मुख्यअतिथि वेद गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम में आकार बेहद खुश है। उन्होंने संघ का आभार व्यक्त किया। गर्ग ने कहा की यदि आगे भी इसी प्रकार के कोई कार्यक्रम होते हैं तो वह अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है। उन्होंने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बिजी रहते हैं।बावजूद इसके सामाजिक गतिविधियों सहित खेल जैसी प्रतियोगिताओं में पत्रकारों की सहभागिता रहती है तो वह उसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि खेल नशे से दूर रखता है। लिहाजा जब पत्रकार खेलते हैं तो यह युवा पीढ़ी के लिए भी संदेश है। उन्होंने जिला पत्रकार संघ को 30 हजार रूपये दिए साथ ही विजेताओं को टॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व जिला सोलन पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने संघ की सामाजिक गतिविधियों सहित बैडमिंटन प्रतियोगिता की जानकारी साझा की। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला पत्रकार संघ के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह संघ की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस बार ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार भी रखे गए ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वार्षिक कैलेंडर के हिसाब से जिला पत्रकार संघ के कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे। इस अवसर पर संघ के महासचिव अश्वनी शर्मा, चीफ पैटर्न भानु वर्मा, पूर्वप्रधान पवन ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान सोम शर्मा, उप प्रधान अशोक वर्धन, संजय जोशी, पूर्व महासचिव यशपाल कपूर, धर्मेंद्र डढ़वाल सहित संघ के अन्य सदस्य शामिल रहे। मंच संचालन स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष वेद आर्या ने किया।

दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले…
प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें पहले वेद ने सोम दत्त शर्मा को हराया। जबकि पवन ठाकुर ने सुखदर्शन ठाकुर को 2-0 से मात दी। इसके आलावा वेद ने दीप को भी 2-0 से हराया, लेकिन ललित कश्यप से वेद 2-0 से पराजित हुए। जबकि डबल्स में दीप कुमार और धर्मेंद्र डडवाल ने संजीव कश्यप-आशीष आजाद को हराया। उधर संजय हिंदवान-सुखदर्शन ठाकुर ने पवन ठाकुर-दीपक को हराया। जबकि ललित कश्यप-आदित्य सोफ्त की जोड़ी ने सोमदत्त शर्मा-तोमर ठाकुर को मात दी। अंतिम डबल्स में ललित-आदित्य की जोड़ी ने वेद-हेमंत को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।