बिलासपुर 19 जून – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पूर्व की भांति स्लाॅट बुक करवाना होगा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्लाॅट बुक करने की आवश्यकता नहीं है। इन स्थानों पर होगा टीकाकरण उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 21 जून को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में होगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रौडा का टीकाकरण राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं में होगा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, घवाडल व मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, पंजगाईं, झंडुता, तलाई हटवाड, कुठेडा व हरलोग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भप्यार, मलयावर, कुह-मझवाड, तल्याणा, मैहरी-काथला, पंथेडा, सुसनाल, दधोल, करयालग, बडूसाहनी, लैहडी सरेल, गेहडवीं, ऋषिकेश, गाघोडी, बुहाड, मरोतन, कलोल, भेडी, कपाहडा, पनौल, बागी सुंगल, मलोखर, नम्होल, भजूण, बढेतर, मंडीमानवा, राजपुरा, छडोल, स्वारघाट स्वाहन, तरसूह, सलोआ, भाखडा, टोबा, बैहल तथा गुरु का लाहौर में टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि जिला से अब तक 160975 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 148213 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई 12510 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 248 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और 12326 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चूके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 156953 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से 50611 लोगों को तथा 22945 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक की 62026 लोगों को पहली डोज व 6827 लोंगो को दूसरी डोज दी गई। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के 14544 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।