जिला बिलासपुर ने किशोरों को दूसरी डोज लगाने में प्राप्त किया शत प्रतिशत लक्ष्य…

Spread the love

जिला बिलासपुर ने किशोरों को दूसरी डोज लगाने में प्राप्त किया शत प्रतिशत लक्ष्य
बिलासपुर 27 फरवरी 2022 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज लगाने में जिला बिलासपुर के उपायुक्त महोदय  पंकज राय के मार्गदर्शन में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 21449 किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया जा चुका जिसमें से खंड मारकंड में 6440, खंड घुमारवीं में 6685, खंड झण्डूता में 5556 तथा खंड श्री नैना देवी जी में 2768 किशोर, किशोरियों को दूसरी डोज लगाई जा चुके।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शेष बचे 36 किशोर, किशोरियों के कोविड पॉजिटिव होने के कारण उनका टीकाकरण भविष्य में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर ने किशोरों के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जिला के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से इस लक्ष्य को प्राप्त किया।