जिला कमेटी सोलन के द्वारा जिला उपायुक्त महोदया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन यह ज्ञापन JOA IT भर्ती परीक्षा में हुई धांधली…..

Spread the love

आज दिनांक 28 04 2022 को भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) जिला कमेटी सोलन के द्वारा जिला उपायुक्त   महोदया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन यह ज्ञापन  JOA IT भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर दिया गया।

DYFI ने जेओए(आईटी )के पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार की कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में आलोचना की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जेओए(आईटी) का एग्जाम हिमाचल प्रदेश सरकार ने करवाया। इस फर्जीवाड़े में एक निजी शिक्षण संस्थान मुख्य रूप से संलिप्त पाया गया। जहां एक निजी शिक्षण संस्थान का मामला सामने आया वहीं न जाने इसी तरह से कितने शिक्षण संस्थानों में यह पेपर लीक हुआ होगा। इस लीक मामले ने सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है ।सरकार का तंत्र पूरी तरह से नाकारा साबित हुआ है। एक ओर जहां हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी सबसे तीव्र गति से बढ़ रही है। हिमाचल प्रदेश देशभर में पढ़े लिखे युवाओं का सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य बन गया है। वहीं दूसरी ओर इस तरह के मामले पढ़े-लिखे बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है।

 नौजवान सभा मानती है कि प्रदेश सरकार लगातार अपने लोगों को नौकरियों में एडजस्ट करवाने के लिए अपने चमचों के द्वारा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। नौजवान सभा सरकार से मांग करती है कि अपनी इस कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाए अपने तंत्र को चुस्त-दुरुस्त करें और साथ ही निजी संस्थानों में इस तरह के कंपीटीटिव परीक्षाओं के केंद्र स्थापित न करे क्योंकि इन संस्थानों की कोई जवाबदेही नहीं है। ये संस्थान पूरी तरह से निरंकुश हैं । भारत की जनवादी नौजवान सभा इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि परीक्षा को रद्द कर उसे दोबारा 1 महीने के अंदर जल्द से जल्द करवाया जाए और साथ ही साथ परीक्षा में हुई धांधली में संलिप्त चयन बोर्ड की भूमिका पर गहनता से जांच करते हुए संलिप्त  लोगों पर जल्द से जल्द कारवाई की जाए। नौजवान सभा यह भी मांग करती है की युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करें और रोजगार का प्रबंध करें नहीं  तो नौजवान सभा आने वाले समय में युवाओं को इकट्ठा करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ एक  उग्र आंदोलन तैयार करेगी । इस मौके पर राकेश, अंकित, वंशिका, आर्यन ,संजय ,रिशु, राघव इत्यादि लोग शामिल रहे।