जश्न ए बर्बादी मना रही सुक्खू सरकार :बिंदल

Spread the love

सोलन में आज भाजपा ने सुक्खू सरकार के 2 साल के जश्न के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान राजनीति के डॉक्टर बिंदल की राजनीति यहां देखने को मिली हुआ यूं कि भाजपा जैसे ही सरकार का पुतला जलाने लगीं तो वहां पुलिस आई और काफी मशक्कत के बाद पुतला लेकर सीटी चौकी की तरफ भाग गई, लेकिन बिंदल ने यहां अपना एक्शन दिखाते हुए दूसरा पुतला निकाला और पुलिस के सामने ही जला दिया या यूं कहें कि पुलिस को चकमा देकर बिंदल ने पुलिस के ही सामने सरकार का पुतला जलाया।
11 दिसंबर को प्रदेश की सुक्खू सरकार 2 साल का जशन मनाने जा रही है। इसी को लेकर आज सड़कों पर उतरकर भाजपा ने सोलन जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला भी जलाया।इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं,महिलाओं,किसान बागवानो को त्रस्त कर आज प्रदेश की सुक्खू सरकार जश्न मनाने जा रही है जो कि प्रदेश की जनता के साथ धोखा है और यह जश्न ए बर्बादी सरकार मनाने जा रही है।
राजीव बिंदल ने कहा कि 2 साल में कांग्रेस ने कंगाली की कगार पर लाकर हिमाचल को छोड़ दिया है और दूसरी तरफ कांग्रेस इसका जश्न ए बर्बादी मना रही है।