जमा दो में देविका कैथला और दसवीं में शगुन और सोवित ने लिए 98.2 फीसदी अंक

Spread the love

सीबीएसई के नतीजों में बारहवीं में कला संकाय में डीएवी न्यू शिमला की छात्रा देविका कैथला ने सबसे अधिक 98.2 फीसदी अंक लेकर टॉप किया है।
सीबीएसई के नतीजों में बारहवीं में कला संकाय में डीएवी न्यू शिमला की छात्रा देविका कैथला ने सबसे अधिक 98.2 फीसदी अंक लेकर टॉप किया है। इसी स्कूल की आकर्षिता आलोक सूद सर्वाधिक 98 फीसदी अंक लेकर विज्ञान संकाय में और वाणिज्य संकाय में शिमला के चैप्सली स्कूल के दीपाली ने 94 फीसदी अंकों के साथ जिला में टॉप किया है। इसके अलावा सरस्वती पैराडाइज इंटर नेशनल स्कूल की वंशिका डोगरा ने कला संकाय में 98 फीसदी अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। कला संकाय की ही आंचल ने 97.8 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास की है। 10वीं में दयानंद पब्लिक स्कूल के सोवित और केवी जतोग छावनी की छात्रा शगुन ने 98.2 फीसदी अंक लेकर शहर में सबसे अधिक अंक अर्जित कर परीक्षा पास की है। सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल के मृदुल शर्मा ने 98 फीसदी, दयानंद स्कूल के संचित छटवाल ने 97.4 फीसदी अंक पाए।