जिला चम्बा की ग्राम पंचायत धिमला के अंतर्गत कलवारा जंगल में शुक्रवार सुबह घास काट रही 2 महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घायल महिला को मेडिकल कॉलेज चम्बा में प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पिंकी देवी पत्नी सरनो और ठांठी देवी पत्नी लहर सिंह दोनों निवासी गांव दलपा, डाकघर बकाणी रोजमर्रा की भांति शुक्रवार को घर से कुछ दूर कलवारा जंगल में घास काटने के लिए गई हुईं थीं। रिश्ते में देवरानी और जेठानी लगाती दोनों महिलाएं जब घास काट रहीं थीं तो इस दौरान अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया।
महिलाओं के चिल्लाने की आवाज जब स्थानीय ग्रामीणों ने सुनी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर भालू वहां से भाग गया। इसके बाद दोनों घायल महिलाओं को मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिंकी देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि ठांठी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है। कुंडी खंड के वनपाल तिलक राज ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वन विभाग की ओर से घायल महिला को 5 हजार रुपए जबकि मृतका के परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।