चौपाल के पास शिठना से आगे नेरवा मार्ग पर कार गिरी एक घायल

Spread the love

चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग पर शिठना के समीप एक मारुति कार एचपी62सी-7007 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक ब्यक्ति को गहरी चोट आई है घायल व्यक्ति  सोहन सिंह गांव ठुड्ना तहसील चौपाल के रहने वाले है जिनको उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया है यहाँ प्रथम उपचार के बाद सोहन सिंह को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर कर दिया गया पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है प्रशासन ने रिलीफ़ मेनुअल के अनुसार प्रभावित को इलाज के लिए फौरी राहत प्रदान की