आखिरकार देश में विधानसभा चुनाव खत्म होने का असर रिटेल फ्यूल पर दिखने लगा है। मंगलवार यानी 4 मई, 2021 को चुनाव नतीजे आने के दो दिन बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. आज पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है। दिलचस्प है कि पिछले 66 दिनों से तेल के दाम नहीं बढ़े थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रूड बाजार में खूब उतार-चढ़ाव आया, लेकिन उसका असर तेल के घरेलू दामों पर नहीं दिखा। आखिरी बढ़ोतरी 27 फरवरी, 2021 को हुई थी, जब पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 17 पैसे महंगा हुआ था। वहीं आखिरी कटौती 15 अप्रैल को हुई थी, जब पेट्रोल 15 और डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ था। अभी शनिवार को ही एटीएफ यानी विमान ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई थीं, जिसके बाद यह जाहिर हो गया था कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ेंगी।
आज की बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.55 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 80.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.95 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल भी 87.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 92.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.90 प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.76 रुपए और डीजल की कीमत 83.78 रुपए प्रति लीटर है।