चुनाव आयोग ने की हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा

Spread the love

 चुनाव आयोग ने की हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा

जम्मू कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे,

जम्मू कश्मीर में कुल 90 सीट हैं जिसमें से 74 सामान्य सीट है, पोलिंग स्टेशन जम्मू- कश्मीर में 11838,

हरियाणा में एक फेस में चुनाव होगा

हरियाणा में कुल 90 सीट हैं  2 करोड़ 1 लाख मतदाता है  95 लाख महिला मतदाता है 10321 मतदाता 100 साल से ज्यादा है

18 सितम्बर, 25 सितम्बर, 1 अक्टूबर  को होगा मतदान  4 अक्टूबर को वोटो की गिनती

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में असेंबली इलेक्शन तीन चरणों में होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। सीईसी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं। मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।’

हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है। यह समय सीमा उच्चतम न्यायालय ने तय की है।

इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का सपना साकार होगा। बता दें कि हरियाणा में इस बार जल्द चुनाव कराए जाने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। वहीं संभावना है कि झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव बाद में कराए जाएंगे।