आचार संहिता के बीच शराब का धंधा जोरों से चल रहा है, लेकिन जिला पुलिस नूरपुर भी माफिया पर नजर टिकाए बैठी है। जिला पुलिस नुरपुर ने पठानकोट-मुकेरियां मार्ग पर हिलटॉप मंदिर के समीप फॉच्र्यूनर गाड़ी से 45 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिलटॉप मंदिर के समीप नाका लगा रखा था कि फॉच्र्यूनर गाड़ी (एचपी 39एफ-6684) को रोककर तलाशी ली तो 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने सन्नी पुरी पुत्र सतीश पूरी व गौरव पुत्र रवि कुमार निवासी पठानकोट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने सन्नी पुरी पुत्र सतीश पूरी व गौरव पुत्र रवि कुमार निवासी पठानकोट से गाड़ी में 45 पेटी अबैध शराब पकड़ कर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।