चाकली( देओठी) के वेदांश का जवाहर नवोदया विद्यालय के लिए हुआ चयन

Spread the love

राजकीय वरिष्ठ माधायमिक  पाठशाला  देओठी  मे पढ़ने वाले वेदांश ने नवोदया की परीक्षा पास की जिसके लिए 20 जनवरी को परीक्षा हुई थी। 31 मार्च को रिज़ल्ट आया और वेदांश का चयन नवोदया विद्यालय के लिए हो गया है।  इससे पहले वेदांश के भाई का भी जवाहर नवोदया विद्यालय के लिए  चयन हुआ था । वेदांश की इस उपलब्धि से वेदांश के माता-पिता बहुत खुश है। सभी अध्यापको,अभिभावकों एस एम सी सदस्यो ने वेदांश के माता-पिता  को बधाई दी।