घर पर डाक मतपत्र से मतदान करवाने बारे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 सोलन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत पोस्टल बैलट के माध्यम से सीनियर सिटीजन (85 वर्ष से अधिक) और पात्र दिव्यांग मतदाता का मत 21 मई से 23 मई, 2024 के दौरान उनके घर पर डलवाया जायेगा। इन सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि इस दौरान वह अपने घर पर रहें और मतदान करें। इस संदर्भ में आज सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डॉ. पूनम बंसल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें सभी माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर अधिकारियों व पोलिंग अधिकारियों को डॉ पूनम सहायक रिटर्निंग अधिकारी 53- सोलन द्वारा हाउस टू हाउस वोटिंग के विषय में ट्रेनिंग दी गयी। पोलिंग अधिकारियों को बताया गया कि वे 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से और दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट डलवाएंगे। ट्रेनिंग में यह भी बताया गया कि यदि पोलिंग टीम उपरोक्त श्रेणी में से किसी मतदाता के घर जाती है और वह मतदाता उस समय अपने घर पर नहीं पाया जाता है तो उस मतदाता को वोट डालने का एक और मौका दिया जाएगा। यदि दूसरे दिन भी वह मतदाता अपने घर पर नहीं पाया गया तो उसके पश्चात वह मतदान नहीं कर पायेगा। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि जिन मतदाताओं ने फॉर्म 12 डी भरा है, वे पोलिंग बूथ पर जाकर वोट नहीं डाल सकते।