घर आए भांजे ने चुराए नानी के जेवर, पुलिस ने किया काबू

Spread the love

जनपद के अर्की पुलिस थाना के तहत घर आए भांजे द्वारा नानी के जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

6 दिसंबर को महिला के बेटे महेन्द्र सिंह निवासी गांव बैहली ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका भांजा 23 नवम्बर को उनके घर आया था और रात को उनके घर पर ही रुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि 24 नवम्बर को जब वह घर गया तो नानी के सारे गहने चुरा कर ले गया। जिसमें सोने का चाक, सोने के झुमके, सोने की अंगूठी, चांदी की दो पायलों के जोड़े, चादी की दो छणकांगणियां शामिल थी। जब भांजे से इस बारे में पूछताछ की गई तो मना करने लगा कि उसने चोरी नहीं की है और गाली-गलौज व धमकियां देने लगा। जानकारी के बाद पुलिस ने धारा 380,504,506 के तहत मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की और 6 जनवरी को आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान चमन लाल(28) पुत्र श्री चुन्नी लाल निवासी शिकरोहा बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को काबू कर लिया गया है। जल्द ही महिला के गहनों को भी बरामद कर लिया जाएगा।