चंबा- एसडीएम सलूणी डॉ स्वाति गुप्ता की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत माँझली, लिग्गा, सियूला व ठाकरीमट्टी के लिए ग्राम पंचायत घर ठाकरीमट्टी में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्री जनमंच कार्यक्रम के दौरान 26 मांगों और शिकायतों के मामले प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 11 इंतकाल दर्ज किए और तीन शपथ पत्र बनाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान लोगों द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों में सड़क , स्वास्थ्य, शिक्षा ,बिजली ,पेयजल आपूर्ति से संबंधित रही। इस दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। एसडीएम ने बताया कि आज उपमंडल सलूणी में जल शक्ति विभाग ने कार्यशील विभिन्न पेयजल योजनाओं के जल भंडारण टैकों की सफाई के लिए विशेष अभियान भी चलाया। इसके अतिरिक्त ब्याणा और सुंडला में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें प्लास्टिक कचरे को भी एकत्रित किया गया । इस दौरान विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।