गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, रक्तदान शिविर” का आयोजन ।

Spread the love

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में दिनांक 6 सितम्बर, 2025 को ‘18वाँ स्व.श्रीमती सविता गर्ग रक्तदान शिविर’ उत्साह और समर्पण के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधन की यह पहल समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं व नागरिकों को प्रेरित करने वाला एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. श्रीमती सविता गर्ग जी की पुण्य स्मृति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का पावन कार्य श्री समीर गर्ग, श्रीमती अदिति गर्ग, श्री पियूष गर्ग ,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा एवं डॉ. स्वाति द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर रक्तदान किया। विद्यालय परिवार के अध्यापक–अध्यापिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी मानवीय जिम्मेंदारी का परिचय दिया। उनके इस निस्वार्थ योगदान ने इस शिविर को और भी सफल व प्रेरणादायी बना दिया। वास्तव में, विद्यालय स्टाफ का यह समर्पण समाज में मानवीय मूल्यों और सेवा की भावना का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
इस आयोजन का मुख्य संदेश रहा – “आपके रक्त की एक बूँद किसी के जीवन के लिए आशा की किरण बन सकती है।”


विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने इस अवसर पर प्रेरणादायी शब्दों में कहा – “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह केवल किसी एक व्यक्ति का जीवन नहीं बचाता, बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों और सहयोग की भावना को भी सशक्त करता है। स्व. श्रीमती सविता गर्ग जी की स्मृति में आयोजित यह शिविर हम सभी को यह संदेश देता है कि मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं।”
विद्यालय प्रबंधन का यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान देने में सहायक है, बल्कि समाज में करुणा, सेवा और मानवता की भावना को भी सशक्त बनाता है। यह शिविर स्वर्गीय श्रीमती सविता गर्ग जी (पूर्व चेयरपर्सन) की पुण्य स्मृति को समर्पित रहा है।