गाड़ियों की पासिंग  न होने से असंख्य वाहन धारक परेशान

Spread the love

राजगढ़ 23 जुलाई । बीते तीन माह से राजगढ़ मे गाड़ियों की पासिंग न होने के कारण असंख्य वाहन धारकों को काफी परेशानी पेश आ रही है । अनेक मध्यम व भारी वाहन धारक चालान होने के डर से अपनी गाड़ियों को नहीं चला पा रहे हैं । जबकि राजगढ़ में इन दिनों फल व सब्जियों का सीजन बड़े पैमाने पर चला हुआ है ।    गौर रहे कि कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा सार्वजनिक भीड़ पर पाबंदी लगा दी गई थी परंतु आरटीओ नाहन  द्वारा बीते 17 जुलाई को राजगढ़ में वाहनों की पासिंग की तिथि तय की गई थी परंतु पुराने एसडीएम के स्थानांतरण और नए द्वारा कार्यभार न संभालने की स्थिति में गाड़ियों की पासिंग नहीं हो सकी जिस कारण वाहन धारकों को निराशा ही हाथ लगी ं। बीते कुछ महीनों से गाड़ियों की  पासिंग न होने से अनेक वाहन धारकों को पुलिस के चालान भी भुगतने पड़े जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी । यही नहीं अनेक युवा ड्राईविंग टेस्ट भी देने वंचित रह गए । कुछ युवाओं  लर्निंग लाईसैंस की वैध तिथि भी समाप्त हो चुकी है । पझौता के राकेश कुमार ने बताया कि ड्राईविंग लाईसैंस के नवीनीकरण न होने से भी  लोगों को काफी परेशानी पेश आई । राजगढ़ के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उनके द्वारा चार लोक मित्र कें्रदों पर अपना ड्राईविंग लाईसैंस  रिनियू करवाने के लिए ऑन लाईन आवेदन करना चाहा परंतु आएएलए ब्रांच राजगढ़ की गलती के कारण ऑन लाईन नहीं हो सका । परिवहन विभाग की वैबसाईट पर संबधित व्यक्ति के लाईसैंस का  वर्ष 2016 का आवेदन नंबर बार बार आ रहा है जिससे ऑनलाईन अप्लाई न होने से तय सीमा में रिन्यिू नहंीं हो सका है । राजगढ़ के नरेश कुमार का कहना है कि जहां एक ओर सरकार ने चालान राशि कई गुना बढ़ा दी गई है वहीं पर गाड़ियों की पासिंग न होने पर वाहन धारकों को परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा । यशवंतनगर के युवा देवेन्द्र कुमार का कहना है कि जनहित को देखते हुए एसडीएम की अनुपस्थिति में आरएलए राजगढ़ की शक्तियां तहसीलदार को दी जा सकती थी ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय नाहन ने बताया कि राजगढ़ में एसडीएम न होने पर गाड़ियों की पासिंग स्थगित करनी पड़ी थी । नए एसडीएम ने कार्यभार संभाल लिया है  और अब अगस्त माह के दौरान राजगढ़ में पासिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी।