खुशी की लहर है आई, गांव-गांव और शहर-शहर है छाई’ गीत से कलाकारों ने किया जागरूक

Spread the love

खुशी की लहर है आई, गांव-गांव और शहर-शहर है छाई’ गीत के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से आज हिम सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुघार कनैता तथा ग्राम पंचायत दाड़वा के लोगों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
कलाकारों ने ‘खुशी की लहर है आई, गांव-गांव और शहर-शहर है छाई’ गीत के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना, हिम गंगा योजना, मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना इत्यादि के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने लोगों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को हरि ऊर्जा राज्य बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके दृष्टिगत युवाओं को ई-बस, ई-टैक्सी, ई-ट्रक और ई-गुड्स कैरियर की खरीद पर 50 प्रतिशत उपदान का प्रावधान भी किया गया है। इससे जहां प्रदेश को हरित राज्य बनाया जा सकेगा वहीं शिक्षित युवाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर पर प्रदान होंगे।
इसी प्रकार सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत काबाकलां तथा बोहली में लोगों को अवगत करवाया कि राज्य सरकार द्वारा दूध आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपए की हिम गंगा योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत गांवों में दूध एकत्रीकरण के लिए कलस्टर स्टार चिलिंग पॉइंट स्थापित किए जाने है ताकि दुग्ध उत्पादाकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।
कलाकारों ने लोगों से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बुघार कनैता की प्रधान हेमा कुमार भारद्वाज, ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश चंद, ग्राम पंचायत काबा कलां की प्रधान यशोधा देवी, ग्राम पंचायत बोहली के प्रधान राकेश कुमार, ग्राम पंचायत बुघार कनैता के उप प्रधान पूर्ण सिंह, ग्राम पंचायत दाड़वा के उप प्रधान हीरा लाल, वार्ड सदस्य बुघार कनैता राकेश शर्मा, चन्दन शर्मा, हेमलता, चचंल तथा सरीता देवी, वार्ड सदस्य दाड़वा कृष्णा देवी, प्रेम तथा आशा देवी, वार्ड सदस्य काबा कलां राकेश, रेखा देवी, तारा देवी, राजेन्द्र ठाकुर, कान्ता देवी, बीडीसी अध्यक्ष भीम सिंह, वार्ड सदस्य बोहली सुभाष, कमलेश कुमार, संतोष तथा चम्पा देवी उपस्थित थे।