खाई में गिरा टिप्पर, चालक की दर्दनाक मौ#त

Spread the love

 जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बगस्याड कांढा के समीप मंगलवार देर रात एक टिपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।मृतक चालक की पहचान सुंदरनगर निवासी चैन सिंह के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। फ़िलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है।