बिलासपुर 2 मार्च – उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आज बचत भवन में जिला स्तरीय कोल डैम विस्थापित पुनर्वास एवं सलाहकार समिति की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें कोल बांध जल विद्युत परियोजना के शेष बचे मकानों पुनर्वास कलोनी जमथल, चंयोण एवं कसोल प्लांट के साथ मिलने वाली अनुदान राशि आदि की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कोल बांध विस्थापितों को योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर रोजगार दिया जाए जिसके लिए यूपीएल कंपनी के माध्यम से संविधा के आधार पर 261 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है तथा मौजा कसोल के 4 व ग्राम पंचायत जमथल के 43 बेरोजगार सदस्यों को उक्त कार्यालय में सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने रोजगार से संबंधित औस्थी को प्राथमिकता देने के साथ एनटीपीसी प्रबंधन से कंपनी में जिन विस्थापितों को रोजगार दिया है उनका पूर्ण ब्यौरा भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी को छठीं से आठवीं तक अपग्रेड करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें और छठीं से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों की उपयुक्त सूचि भी प्रेषित करें। उन्होंने गांव कसोल में सार्वजनिक स्नानागार व शौचालय बनाने के निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त योगराज धीमान, एसडीएम सदर सुभाष गौतम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त रमेश चंद, लेख राम, मनोहर लाल, संत राम सहित अनेक गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।