मैसर्ज एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस सोलन, मैसर्ज राज इण्डस्ट्रीज, गांव बेलीदेयोर, डाकघर खेड़ा, तहसील नालागढ़ तथा मैसर्ज केयन्स टैक्नोलाॅजी इंडिया प्राईवेट परवाणू, सैक्टर-5 में विभिन्न श्रेणियों के 35 पद भरे जाने हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों को भरने के लिए 31 जुलाई, 2021 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन पदांे के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास आईटीआई ट्रेड वेल्डर, इलैक्ट्रिकल, फिटर तथा इलैक्ट्राॅनिक में डिप्लोमा होना चाहिए। विकास प्रबन्धक तथा लाईफ मित्र पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक तथा बी.काॅम निर्धारित की गई है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई, 2021 को प्रातः 10.00 बजे जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन के कार्यालय में कैम्पस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98170-69798 तथा 70189-18595 पर सम्पर्क किया जा सकता है।