हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में आज हिमाचल सरकार ने कई अहम निर्णय लिए। 1974 से पहले के 2 विस्वा भूमि में कब्जों वालों को मकान बनाने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, लेकिन ऐसे में लोग इन मकानों को बेच नहीं पाएंगे।
वही, दिल्ली में हिमाचल भवन में मीडिया कॉर्डिनेटर रखने की मंजूरी दी गई है। 90 हजार के वेतन पर मीडिया कॉर्डिनेटर रखा जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी वृद्धि की घोषणा को भी कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। माननीयों का DA बढ़ाया गया है साथ ही सरकारी सुविधा न मिलने पर 7500 रुपये तक का कमरा ले सकेंगे।