केदारनाथ में यात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 की मौत

Spread the love

 

केदारनाथ धाम  में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर  क्रैश होने की खबर है। हादसा केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। दुर्घटना में करीब 6 लोगों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है। हादसे की जानकारी के बाद राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। 

जानकारी मिली है कि हेलीकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर फाटा जा रहा था, जहां खराब मौसम होने की वजह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे। वहीं जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और जिसमें पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।