जनपद के सौर में अग्निकांड का मामला सामने आया है, जहां तीन मंजिला मकान जलने से पति-पत्नी व उनकी दो साल की बच्ची बुरी तरह से झुलस गई है।
जानकारी के अनुसार तीनों सदस्य रसोई में मौजूद थे। इसी दौरान खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा ऑन किया अचानक गैस रिसाव होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया और पति-पत्नी व उनकी दो साल की बच्ची आग में झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद टीम मौके के रवाना हो गई है।