कुनिहार में भारतीय राज्य पैंशनर्स संघ एवं हिमाचल प्रदेश सयुंक्त संघर्ष समिति द्वारा बैठक का आयोजन

Spread the love

कुनिहार, 6 सितंबर (चन्द्र प्रकाश नेगी): भारतीय राज्य पैंशनर्स संघ कुनिहार एवं हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुनिहार इकाई के अध्यक्ष आर. पी. जोशी ने की व महासचिव प्रदेश पैंशनर्स सयुंक्त संघर्ष समिति इंद्रपाल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश संघर्ष समिति में शामिल होने वाले अन्य संगठनों की और से अध्यक्ष विद्युत बोर्ड पैंशनर्स वेलफेयर एसोशियेशन कुनिहार इकाई रतन तनवर, अध्यक्ष पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच कुनिहार बलबीर चौधरी, हिमाचल प्रदेश सचिवालय पैंशनर्स संघ की और से विद्या गर्ग, कंचन माला, प्रदेश विश्वविद्यालय संघ की और से शिवराम पाल, जसवंत सिंह उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान महासचिव इंद्रपाल शर्मा ने
गत 04- सितंबर को बिलासपुर में आयोजित प्रदेश के विभिन्न 17 संगठनों के संयुक्त समिति कि राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश सरकार को सभी संगठनों का प्रमुख मांगों का संयुक्त ज्ञापन सरकार को समयबद्ध के साथ भेजा जाएगा । यदि सरकार ने 30 सितंबर तक हमारी प्रमुख मांगों को स्वीकार नहीं किया तो अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में पूरे प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर संयुक्त संघर्ष समिति में शामिल सभी संगठनों के सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से विशाल प्रदर्शन किया जाएगा । उसके पश्चात भी यदि सरकार ने मांग नही मानी तो शिमला में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से 10 से 12 हजार सदस्यों को उसमें शामिल किया जाएगा । इस मौके पर अध्यक्ष विद्युत बोर्ड पैंशनर्स वेलफेयर एसोशियेशन रतन सिंह तनवर तथा सेवानिवृत्त पथ परिवहन संघ के अध्यक्ष बलवीर चौधरी, प्रदेश सचिवालय संघ के प्रतिनिधि कंचनमाला ने अपने अपने विचार रखे। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि हमारे विभागीय संगठन प्रदेश संघर्ष समिति के द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसमें पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । इस मौके पर डा. कीर्ति कुमार को मुख्य सलाहकार और गोपाल कृष्ण शर्मा के सह – वित्त सचिव नियुक्त किया गया है । बैठक में पैंशनर्स संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।