पुलिस पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन मुख्यालय कुनिहार के उप प्रधान मुनीलाल के निधन पर एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तनवर सहित पूरी कार्यकारणी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। धनीराम तनवर ने बताया कि मुनीलाल बहुत ही ईमानदार व एसोसिएशन के सक्रिय कार्यकर्ता थे, जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से एसोसिशन के सभी सदस्य आहत हुए है।
पूरी एसोसिएशन ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। धनीराम तनवर ने बताया कि मुनीलाल का अंतिम संस्कार कल चंबाघाट सोलन में किया गया, जंहा एसोसिएशन ने उनके पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि अर्पित की, तो वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा भी अंतिम समय पर मुनीलाल के पार्थिव देह पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर सम्मान दिया गया।