महोगबाग चायल, के किसानों को फूलों की खेती में होने वाले विभिन्न क्रिया कलापों को प्रेबेटिकली सिखाया ।डा आत्मा ठाकुर उद्यान, विकास अधिकारी ने उद्यान विभाग की विभिन्न कल्याकारी योजनाओं के बारे मे
प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी की।उद्यान विभाग के आदर्श पूष्ण केन्द्र के प्रभारी प्रदीप हिमराल ने बताया कि इस तरह की पाच दिवसीय प्रशिक्षण अभी तीन और हो रहे है जो कि 05 अगस्त 9 अगस्त, 20 अगस्त से 24 अगस्त और 27 अगस्त से 31 अगस्त को होना है,अत: सोलन जिला के किसान अपने नजदीक के उद्यान विभाग के कार्यालय में जाकर अधिकारी से अपना नाम प्रशिक्षण के लिए नामांकित कर सकते है,