कसौली में कल 8 घंटे पावर कट रहेगा

Spread the love

हिमाचल के सोलन जिले के कसौली उपमंडल में कल 8 घंटे का पावर कट रहेगा। विद्युत स्टेशन 33/11 केवी गांधीग्राम और 33/11 केवी गढ़खल फीडर के रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत मंडल अधिशासी अभियंता परवाणु विकास गुप्ता ने बताया कि 3 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक लोगों को बिजली नहीं मिलेगा।

इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
विकास गुप्ता ने बताया कि धर्मपुर, कान्हो, सनवारा, सनावर सूजी, अंजी, बाथोल और सिहरदी कुमारहट्टी, पट्टे का मोर, हरिपुर उदेपुर और खिल, शक्तिघाट, जुब्बर, जौल, नौथी, टिकटी, गढ़खल, चमियां, शिलर, गोर्थी, खडोग शवली, बाड़ाया, चबल, बनिया, खजरेट, कोट, डडोल, मोती कॉर्नर लॉरेंस स्कूल सनावर, शिव टॉप, अंजी, कोट, गडसी कुकाना, नलवा, ESD कसौली, पुलिस स्टेशन कसौली, मुख्य बाजार कसौली, तहसील और कचहरी कसौली, निचले और ऊपरी मॉल का हिस्सा, मशोबरा, छतियां, सफरमैना, मानोन में बिजली बंद रहेगी।

जगेशु, भनेत, मसूलखाना, पट्टा, तिरो, चाहा, चंद्रानी टिपरा, शिल्लू, बनोई ठारूगढ़ नारीयल, बौंटडा, पणजी, तलाला, किमुघाट, जबली, गढ़खल गांव, गढ़खल बाजार, नादोह, गसान दोची, शिल्ली सालोई पानवा, खिल गांव, बरगाई, कफल का हारा, रॉस कॉमन, डाक बंगलो, कसौली क्लब, दूरदर्शन, MES एरिया, कसौली गांव, ब्रेवरी, सेंट मैरी स्कूल, आरएंडटी विंग खचर खाना, गारा गांव, मध्याना, नाहरी, गोडती थापल, कथेच, टोहाना, कोट बेजा, पाथरू, झागर, ओडा, चडियार, वायु सेना (यूनिट-1 और 2), CRI क्षेत्र (यूनिट-1 और 2) आदि की विद्युत भी बाधित रहेगी।